Friday, February 1, 2019

वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी, भारत का न्यूजीलैंड-बांग्लादेश से होगा अभ्यास मैच

नई दिल्ली. भारतीय टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में होना है। इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने गुरुवार को वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी किया। सभी टीमों को दो-दो वार्मअप मैच खेलने हैं। वार्मअप मैच 24 से 28 मई के बीच होंगे।

16 जून को होगा भारत और पाकिस्तान मैच
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को ओवल में और बांग्लादेश के खिलाफ 28 मई को कार्डिफ में मैच खेलेगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथम्प्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में विश्व कप जीता है।

इस विश्व कप में कुल मिलाकर 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे। इनमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शामिल हैं। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने सफर की शुरुआत 1 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहता है। वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच मैच 16 जून को होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

मिताली राज ने इस सीरीज के दूसरे मैच में 63 रन की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान ने 1999 में अपना पहला डेब्यू मैच खेला था। तब से अब तक भारतीय महिला टीम ने कुल 263 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से मिताली 200 मुकाबलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मिताली ने अब तक 10 टेस्ट और 85 टी-20 मैच खेले हैं।

दुनिया के टॉप-3 महिला खिलाड़ी
मिताली के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की कार्लोट एडवर्ड (1999-2016) हैं। उन्होंने 191 मैच में 38.16 की औसत से 5992 रन बनाए। इसमें 9 शतक शामिल हैं। इनके अलावा तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1991-2005) ने 118 मैचों में 47.49 की औसत से 4844 रन बनाए। साथ ही 5 शतक भी लगाए।

भारतीय खिलाड़ियों में अंजुम दूसरे नंबर पर
भारतीय खिलाड़ियों में बात करें तो मिताली के बाद अंजुम चौपड़ा (1995-2012) हैं। इन्होंने भारत के लिए 127 मैच खेलकर 31.38 की औसत से 2856 रन बनाए हैं। अंजुम ने एक शतक लगाया है। इनके बाद हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर काबिज हैं। हरमनप्रीत ने अब तक 93 मैचों में 34.52 की औसत से 2244 रन बनाए। इसमें 3 शतक शामिल है।

अमेरिका के पेमब्रोक पाइन्स शहर की एक सड़क पर जिस गड्ढे को राहगीर आम टूट-फूट का नतीजा मान रहे थे, जांच में वह 150 फीट लंबी सुरंग निकली। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक, चोरों ने सुरंग को बैंक के बेसमेंट के पास तक खोद लिया था। अब पुलिस इसकी तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment